जिंदगी गुलज़ार है
(जिंदगी गुल्ज़ार है से अनुप्रेषित)
जिंदगी गुल्ज़ार है ज़िंदगी पर आने वाला एक धारावाहिक है। यह 23 जून 2014 से शुरू हुआ।[1]
कहानी
संपादित करेंयह कहानी कशाफ मुर्तजा (सनम सईद) और जरून जुनैद (फवाद अफजल खान) के मध्य घूमता रहता है।
कलाकार
संपादित करें- सनम सईद - कशाफ मुर्तजा
- फवाद अफजल खान - जरून जुनैद
- आएशा ओमर - सारा जुनैद
- महरीन राहील - अस्मारा बसीर
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "संग्रहीत प्रति". मूल से 3 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 जून 2015.