जिब्राल्टर सोशलिस्ट लेबर पार्टी

जिब्राल्टर सोशलिस्ट लेबर पार्टी (अंग्रेज़ी: Gibraltar Socialist Labour Party), जिसका संक्षिप्तकरण अंग्रेज़ी वर्णमाला के तीन अक्षरों जीएसएलपी के साथ किया जाता है, ब्रिटिश प्रवासी शासित प्रदेश जिब्राल्टर का एक मुख्य राजनीतिक दल है। यह जिब्राल्टर का सबसे पुराना जीवित सक्रिय राजनीतिक दल है। पार्टी की मुख्य विचारधारा लोकतांत्रिक समाजवाद है।[1] 2011 के आम चुनाव में पार्टी ने जिब्राल्टर संसद की सात सीटें जीती थीं तथा सीटों की तुलना में यह जिब्राल्टर की सबसे बड़ी पार्टी है। निवर्तमान समय में जिब्राल्टर संसद की 17 सीटों में से सात-सात सीटें जिब्राल्टर सोशलिस्ट लेबर पार्टी और जिब्राल्टर सोशल डैमोक्रैट्स के पास है तथा तीन सीटें जिब्राल्टर लिबरल पार्टी के पास हैं। जिब्राल्टर लिबरल पार्टी और जिब्राल्टर सोशलिस्ट लेबर पार्टी का गठबंधन इस समय सरकार में है। सात सीटों के साथ जिब्राल्टर सोशल डैमोक्रैट्स सबसे बड़ा और एकमात्र विपक्षी राजनीतिक दल है।[2]

जिब्राल्टर सोशलिस्ट लेबर पार्टी
Gibraltar Socialist Labour Party
नेता फेबियन पिकार्डो
स्थापित 1978 (1978)
पूर्व जिब्राल्टर डैमोक्रेटिक मूवमेंट
मुख्यालय सुइट 16, 3 वॉटरगार्डन, वॉटरपोर्ट सड़क, जिब्राल्टर
विचारधारा समाजवादी लोकतंत्र, लोकतांत्रिक समाजवाद, समाजवाद, केन्द्रवाद, राष्ट्रवाद, जिब्राल्टेरियन राष्ट्रवाद
राजनीतिक स्थिति Left-wing
राष्ट्रीय संबद्धता जिब्राल्टर लिबरल पार्टी
आधिकारिक रंग लाल और सफ़ेद
वेबसाइट
www.gslp.gi
जिब्राल्टर की राजनीति

वर्ष 2011 से जिब्राल्टर सोशलिस्ट लेबर पार्टी के अध्यक्ष फेबियन पिकार्डो हैं।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Nordsieck, Wolfram. "Parties and Elections in Europe – Gibraltar". Parties-and-elections.eu. मूल से 26 जून 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 दिसम्बर 2012.
  2. "2011 Elections – Poll and Result" (पीडीऍफ़) (अंग्रेज़ी में). जिब्राल्टर की सरकार. मूल से 14 दिसंबर 2013 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 23 दिसम्बर 2012.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें