जेटी (jetty) ऐसे ढांचे को कहते हैं जो धरती से किसी जलाश्य में निकला हुआ हो। यह मूल रूप से फ़्रान्सीसी भाषा के "जेते" (jetée) शब्द से उत्पन्न हुआ है जिसका अर्थ "फेंका हुआ" होता है, लेकिन अब यह लगभग विश्व की हर भाषा में प्रयोग होता है। जेटियाँ अक्सर नौकाओं को समुद्र की थपेड़ों और तेज़ हवाओं से सुरक्षित स्थान देने के लिये बनाई जाती हैं।[1]

कार्ल्स्बैड, कैलिफ़ोर्निया में समुद्र में निकली हुई एक जेटी

इन्हें भी देखें

संपादित करें