जेरी ब्राउन
एडमंड गेराल्ड ब्राउन जूनियर (Edmund Gerald Brown Jr.; जन्म: अप्रैल 7, 1938) अमेरिकी अधिवक्ता, लेखक और राजनेता हैं जो अमेरिकी राज्य कैलिफ़ोर्निया के 34वें (सन् 1975 से 1983 तक) और (सन् 2011 से 2019 तक) गवर्नर रहे हैं। सन् 1970 में वो डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पहली बार कैलिफोर्निया राज्य सचिव चुने गये। बाद में सन् 1999 से 2007 तक ब्राउन ऑकलैण्ड राज्य के मेयर रहे। उन्होंने दूसरे और तीसरे कार्यकाल के 28 वर्ष के अन्तराल के साथ सबसे बुजुर्ग और छठे सबसे युवा गर्वनर रहे। चौथा कार्यकाल पूरा होने के साथ ही ब्राउन अमेरिका के इतिहास में चौथे सबसे लम्बे समय तक रहने वाले गर्वनर बन गये। उन्होंने इस कार्यालय में 16 वर्ष और 5 दिन तक सेवा दी।[1]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ Ostermeier, Eric (May 29, 2017). "The Top 50 Longest Serving Governors in US History (Updated)".
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करेंविकिसूक्ति पर जेरी ब्राउन से सम्बन्धित उद्धरण हैं। |
- ऑन द इस्यूज पर जेरी ब्राउन