जे. सत्यनारायण

भारतीय सिविल सेवक

जे. सत्यनारायण (IAST: J. Satyanārāyaṇa) (जन्म- 16 अप्रैल 1954) आंध्र प्रदेश कैडर के 1977 बैच के IAS अधिकारी हैं। सत्यनारायण, आधार को लागू करने के लिए निर्मित भारत सरकार की नोडल एजेंसी, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के वर्तमान अध्यक्ष हैं। उन्होंने भारत के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी सचिव के रूप में भी कार्य किया है।

जे. सत्यनारायण
जे. सत्यनारायण

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
8 सितम्बर 2016
पूर्वा धिकारी नंदन नीलेकणी

आंध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार (ई-गवर्नेंस, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी)
पद बहाल
14 जून 2014 – 3 सितम्बर 2016

पद बहाल
14 मार्च 2012 – 31 अप्रैल 2014

जन्म 16 अप्रैल 1954 (1954-04-16) (आयु 70)
आंध्र प्रदेश, भारत
जन्म का नाम जे. सत्यनारायण
राष्ट्रीयता  भारतीय
व्यवसाय सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी