जॉन एड्गर हूवर (१ जनवरी १८९५– मई २, १९७२) फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के प्रथम निदेशक थे। इनका जन्म १८९५ के नव वर्श दिवस पर ऐन्ना मरी शाइट्लीन् और डिकर्सन् नेय्लोर हूवर (सीनियर्) को वाशिंगटन डीसी मे हुआ था। जान् की मा के पूर्वज स्विट्झरलैन्ड मे किराये के सैनिक हुआ करते थे और उनके पिता अन्ग्रेजी और जर्मनी की मिली-जुली धरोहर के थे। हूवर ने कालेज मे पधते समय लायब्रेरी आफ् कान्ग्रे मे काम किय था और इस ही दौरान वे काप्पा आल्फा आर्डर (आल्फा न्यु १९१४) के सदस्य थे। उन्होने १९१७ मे जार्ज वाशिन्ग्टन यूनिवर्सिटी से वकालत की उपाधी प्राप्त करी।

जॉन एड्गर हूवर

जे एडगर हूवर


एफ बी आई के प्रथम निदेशक
कार्यकाल
२२ मार्च, १९३५ – २ मई, १९७२
राष्ट्रपति फ्रैंक्लिन डी रूज़वेल्ट
हैरी एस ट्रूमैन
डी डी आइज़नहावर
जॉन एफ कैनेडी
लिंडन बी जॉनसन
रिचर्ड निक्सन
पूर्व अधिकारी कार्यालय सृजित
(was BOI director)
उत्तराधिकारी एल पैट्रिक ग्रे

छठे एफ़.बी.आई. निदेशन
कार्यकाल
१० मई १९२४ – २२ मार्च १९३५

जन्म 01 जनवरी 1895
वाशिंगटन डीसी
मृत्यु मई 2, 1972(1972-05-02) (उम्र 77)
वाशिंगटन डीसी
धर्म प्रेस्बायटेरियन
हस्ताक्षर जे एडगर हूवर के हस्ताक्षर