जीवाणु, कवक या अन्य जीवों के द्वारा पदार्थों का रासायनिक विघटन, जैवनिम्नन (Biodegradation) कहलाता है।जीवों के माध्यम से जिन पदार्थों का रासायनिक विघटन सम्भव है, उन्हें जैवनिम्ननीय (बायोडिग्रेडेबल) कहते हैं।

जैवनिम्ननीय कचरा
जैवनिम्ननीय प्लास्टिक से बने छुरी-चम्मच एवं अन्य सामान

जैविक पदार्थ (Organic material) या तो आक्सीजन की उपस्थिति में अपघटित किये जा सकते हैं, या आक्सीजन की अनुपस्थिति में।

इन्हें भी देखें संपादित करें