जॉर्ज लोहमैन

अंग्रेजी क्रिकेट खिलाड़ी
(जॉर्ज लोहमान से अनुप्रेषित)

जॉर्ज लोहमैन (अंग्रेज़ी: George Lohmann; 2 जून 1865 - 1 दिसंबर 1901) अंग्रेज क्रिकेटर थे जिन्हें सबसे महान गेंदबाजों में से एक माना जाता है। 1884 से 1896 तक ज्यादातर सरी काउंटी क्रिकेट क्लब की तरफ से उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला। उन्होंने 293 मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 13.73 की औसत से 1841 विकेट लिये। टेस्ट क्रिकेट के 18 मैच में उन्होंने 10.75 की औसत से 112 विकेट लिये।[1]

जॉर्ज ने 1886 से 1896 तक टेस्ट क्रिकेट खेला। जिसमें उनके नाम कई टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड है। उन्होंने सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लिये (16 मैच), उनका सबसे कम गेंदबाजी स्ट्राइक रेट (34.1) है और सबसे कम गेंदबाजी औसत (10.75) भी। 1901 में जॉर्ज की टीबी की वजह से केप कॉलोनी, ब्रिटिश साम्राज्य में मौत हो गई जहाँ वो इलाज के लिये जाते थे।[2]

मैच विकेट पारी सर्वश्रेष्ठ मैच सर्वश्रेष्ठ औसत इकोनोमी स्ट्राइक रेट पारी में पाँच मैच में दस
टेस्ट 18 112 9/28 15/45 10.75 1.88 34.1 9 5
प्रथम श्रेणी 293 1841 9/28 13.73 2.11 38.9 176 57

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "George Lohmann" [जॉर्ज लोहमैन] (अंग्रेज़ी में). ईएसपीएन क्रिकइन्फो. मूल से 14 दिसंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 जनवरी 2017.
  2. "सिर्फ 36 साल की उम्र में इस गेंदबाज की हुई थी मौत लेकिन कायम किए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड". एनडीटीवी इंडिया. 15 अक्तूबर 2016. मूल से 24 अक्तूबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 जनवरी 2017.