जो बीवी से करे प्यार सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला एक हास्य धारावाहिक है। जिसमे हास्य के साथ-साथ खाना बनाने की विधि भी दिखाई जाती है।[1]

जो बीवी से करे प्यार
शैलीहास्य
अभिनीतनीचे देखें
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
सीजन की सं.
उत्पादन
उत्पादन स्थानभारत
प्रसारण अवधि२१ मिनट लगभग
मूल प्रसारण
नेटवर्कसब टीवी
प्रसारण२०१३

यह कहानी आदित्य और सुहाना खन्ना की है, जो अच्छा खाना बना लेते हैं। पर कहानी के अनुसार इन पर सदैव परेशानी आ जाती है जिससे निकलने के लिया वे हमेशा खाना बनाते है।[2]

  • अर्जुन बिज्लानी (आदित्य खन्ना)
  • श्वेता गुलाटी (सुहाना खन्ना)
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 16 दिसंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 अक्तूबर 2014.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 13 जनवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 अक्तूबर 2014.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें