जौंला, सवाई माधोपुर
जौंला गांव सवाई माधोपुर जिले के अंतर्गत चौथ का बरवाड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाला प्रमुख गांव है। गांव का विधानसभा क्षेत्र खंडार लगता है वही लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाई माधोपुर पड़ता है। यह गांव सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से १४ किमी व तहसील मुख्यालय चौथ का बरवाड़ा से १५ किमी की दूरी पर स्थित है।