ज्वारीय संकरी खाड़ी
ज्वारीय संकरी खाड़ी (Tidal creek) किसी नदी या जलधारा का वह भाग होता है जो सागर के ज्वारभाटा (टाइड) से प्रभावित हो। इसमें जलधारा का जल सागर की ओर बहता है लेकिन समुद्र का खारा जल भी ज्वारभाटा के अनुसार बदलती मात्रा में जलधारा में प्रवेश कर के मिलता रहता है। जल में निरंतर बदलते हुए लवणता के कारण इसमें विशेष प्रकार के जीव रहते हैं।[1]
इन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ Zedler, Joy B., संपा॰ (2001). "Hydrology and Substrate". Handbook for Restoring Tidal Wetlands. CRC Press.