टिफ़नी ट्रम्प (जन्म वि॰सं॰२०५० आश्विन २७) संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रसिद्ध फैशन मॉडल एवं गायिका है। वे राष्ट्रपति महामहिम डॉनल्ड ट्रम्प की पुत्री है।[1]

Tiffany Trump RNC July 2016 (wide) (cropped).jpg

टिफ़नी ने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र एवं नगरीय अध्ययन में स्नातक की उपाधियाँ प्राप्त की हैं।[2]

सन्दर्भसंपादित करें

  1. "डोनाल्ड ट्रंप से कम मशहूर नहीं हैं बेटी टिफनी ट्रंप, करती हैं मॉडलिंग, गाती हैं गाने". मूल से 25 दिसंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 दिसंबर 2016.
  2. "What's the deal with Donald Trump's mystery daughter?". मूल से 24 दिसंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 दिसंबर 2016.