टीमव्यूअर
टीमव्यूअर विभिन्न कम्प्यूटरों के बीच रिमोट कण्ट्रोल, डैस्कटॉप शेयरिंग तथा फाइल ट्राँसफर हेतु एक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर पैकेज है। यह सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज़, मॅक ओऍस ऍक्स[1][2], लिनक्स[3], आइओऍस[4], तथा ऍण्ड्रॉइड[5] के साथ कार्य करता है। किसी मशीन जिसमें टीमव्यूअर चल रहा हो, को एक वेब ब्राउजर के द्वारा भी नियन्त्रित किया जा सकता है।[6] यद्यपि ऍप्लिकेशन का मुख्य कार्य कम्प्यूटरों का रिमोट कण्ट्रोल है, सहभागिता तथा प्रेजैंटेशन सुविधायें भी शामिल की गयी हैं।[7]
डेवलपर | टीमव्यूअर GmbH |
---|---|
आखिरी संस्करण |
6.0.10194 (विण्डोज़) / जनवरी 27, 2011 |
ऑपरेटिंग सिस्टम | विण्डोज़, मॅक ओऍस ऍक्स, लिनक्स, आइओऍस, ऍण्ड्रॉइड |
भाषा | अरबी, चैक, दानिश, अंग्रेजी, फ़िनिश, फ्राँसीसी, जर्मन, इतालवी, जापानी, कोरियन, नॉर्वेयन, पोलिश, पुर्तगीज, रुसी, स्पैनिश, स्वीडिश, तुर्किश |
प्रकार | रिमोट ऍडमिनिस्ट्रेशन सॉफ्टवेयर |
लाइसेंस | मालिकाना, व्यक्तिगत उपयोग हेतु मुफ्त |
वेबसाइट | www.teamviewer.com |
टीमव्यूर जीऍमबीऍच सन २००५ में Uhingen, जर्मनी में स्थापित किया गया था।
उपयोग
संपादित करें- इण्टरनेट पर दो पीसी को आपस में जोड़ कर एक से दूसरे को नियन्त्रित करने हेतु।
- दो पीसी के मध्य फाइल ट्राँसफर हेतु।
- दो या अधिक पीसी का वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क बनाने हेतु।
- दूरस्थ रहकर किसी मित्र को इण्टरनेट से कम्प्यूटर सम्बंधी कोई कार्य सिखाने हेतु।
- दूरस्थ रहकर किसी मित्र के पीसी की कोई समस्या दूर करने हेतु।
कनैक्शन स्थापित करना
संपादित करेंटीमव्यूअर को एक इंस्टालेशन प्रक्रिया के द्वारा स्थापित किया जा सकता है, यद्यपि 'क्विक सपोर्ट' संस्करण बिना इंस्टालेशन के भी चलाया जा सकता है।[8] दूसरे कम्प्यूटर से जुड़ने हेतु, टीमव्यूअर दोनों मशीनों पर चालू होना चाहिये: यह किसी प्रयोक्ता द्वारा बिना ऍडमिनिस्ट्रेटर असैस के चलता (परन्तु इंस्टाल नहीं) हो सकता है। जब किसी कम्प्यूटर पर टीमव्यूअर स्टार्ट किया जाय तो यह एक पार्टनर आइडी तथा पासवर्ड उत्पन्न करता है (प्रयोक्ता द्वारा निर्धारित पासवर्ड हेतु भी समर्थन है)। एक लोकल क्लाइंट से रिमोट होस्ट मशीन से कनैक्शन स्थापित करने हेतु लोकल ऑपरेटर को रिमोट कम्प्यूटर से संवाद करना चाहिये, आइडी तथा पासवर्ड हेतु अनुरोध किया जाना चाहिये फिर इन दोनों को लोकल टीमव्यूअर में डाला जाना चाहिये।[9].
सुरक्षा
संपादित करेंटीमव्यूअर RSA प्राइवेट/पब्लिक की ऍक्सचेंज तथा AES (२५६-बिट) सैशन ऍन्कोडिंग का प्रयोग करता है।[10] परन्तु चूँकि यह सुरक्षा उपाय के तौर पर केवल यूजरनेम/पासवर्ड का प्रयोग करता है इसलिये यह फिशिंग का शिकार हो सकता है।
इन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ TeamViewer V4desktop collaboration app now Mac-compatible Archived 2011-06-11 at the वेबैक मशीन Philip Michaels, Macworld
- ↑ Article comparing screen-sharing software Archived 2012-10-07 at the वेबैक मशीन, Seth Rosenblatt, Cnet download blog
- ↑ "TeamViewer 5 for Linux released". Support.teamviewer.com. 2010-04-15. मूल से 13 जुलाई 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2010-11-24.
- ↑ TeamViewer iPad App Provides Remote Access to PCs Archived 2011-02-06 at the वेबैक मशीन David Roe, CMSWire
- ↑ "TeamViewer App (Beta) for Android released". Support.teamviewer.com. 2010-11-24. मूल से 10 दिसंबर 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2010-11-25.
- ↑ Article on Teamviewer 4.1 Archived 2011-04-13 at the वेबैक मशीन Geoff Spick, CMS WIRE
- ↑ TeamViewer improves speed, messaging, presentations Archived 2012-07-31 at archive.today, Lee Mathews, Download Squad
- ↑ Teamviewer: Downloads Archived 2011-01-14 at the वेबैक मशीन. Retrieved 2009-10-17.
- ↑ Download of the Day Archived 2011-02-05 at the वेबैक मशीन, Rick Broida, Lifehacker
- ↑ "TeamViewer Security". Teamviewer.com. मूल से 7 फ़रवरी 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2010-11-24.