सर टॅप्ली सीटन ( Tapley Seaton ) सेंट किट्स और नेविस के एक राजनेता हैं। उन्हें 20 मई 2015 को सेंट किट्स और नेविस की रानी, एलिज़ाबेथ द्वितीय द्वारा, सेंट किट्स और नेविस के गवर्नर-जनरल यानि महाराज्यपाल के पद पर नियुक्त किया गया था। इससे पहले 2 सितम्बर 2015 तक वे कार्यकारी पदाधिकारी थे। वे इस पद के चौथे पदाधिकारी थे।

टॅप्ली सीटन

पूर्वा धिकारी एडमंड लॉरेंस
उत्तरा धिकारी पदस्थ

राष्ट्रीयता सेंट किट्स और नेविस

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें