टेमनी खुर्द
ग्राम टेमनी खुर्द मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले से 30 किमी की दूरी पर मोहखेड़ विकास खण्ड मुख्यालय से 15 किमी की दूरी परछिन्दवाड़ा से बैतूल मार्ग पर बसा है टेमनी खुर्द। यह अविकसित श्रेणी का गाँव है जहाँ की 60 प्रतिशत आबादी आदिवासी समुदाय से है तथा 35 प्रतिशत आबादी अन्य सामान्य पिछड़ी जातियों तथा 5 प्रतिसत sc के लोग रहते है । वर्तमान में सरपंच अनिता लाखाजी कवरेती, सचिव दयाराम कोडले कार्यरत है । यहाँ का मुख्य व्यवसाय कृषि तथा कृषि आधारित मजदूरी है ग्राम में पंचायत भवन , प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय शुद्ध पेयजल राष्ट्रीय राजमार्ग, बिजली आदि उपलब्ध है । ग्राम में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है उपस्वास्थ्य केंद्र नही है । वही पशुओं के उपचार के लिए भी व्यवस्था नही है। कृषि के मामले में भी यहाँ के कृषक लकीर के फकीर ही है। आधुनिक कृषि को अभी भी कुछ ही किसानों ने अपनाया है। आधुनिक सुविधाओं के होने के बाद भी ग्राम अविकसित तथा सांस्क्रतिक दुर्बलता से ग्रस्त है। जुआ, शराब, अशिक्षा के कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय ही है । ग्राम के उत्थान के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं में प्रमुख रूप से प्रभात युवा विकास मंडल , वीना एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सोसायटी, सृजन संस्था आदि कार्य कर रहे है।