गजनाई भारतीय राज्य राजस्थान के पाली जिले की सोजत तहसील का एक गाँव है।

गजनाई
ग्राम
गजनाई is located in राजस्थान
गजनाई
गजनाई
भारतीय राज्य राजस्थान में स्थित
निर्देशांक: 25°57′N 73°48′E / 25.95°N 73.80°E / 25.95; 73.80निर्देशांक: 25°57′N 73°48′E / 25.95°N 73.80°E / 25.95; 73.80
देश भारत
राज्यराजस्थान
ज़िलापाली
भाषा
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
पिन306114
दूरभाष कोड02960
वाहन पंजीकरणRJ-22

जनसंख्या संपादित करें

गजनाई गाँव सन् २०११ की जनगणना के अनुसार ९९४ जनसंख्या एवं २०२ घर है।[1] यह पाली से ७६ कि.मी. और सोजत से ३४ कि.मी. पर स्थित है। गजनाई गाँव - खोड़िया, लाखाखेत, सांडमगरा, पोकरिया नाड़ी, सालरमाला, दादी, इत्यादि गाँव रावत-राजपूत बाहुल्य क्षेत्र के बीच में बसा हुआ है। गजनाई गाँव गुडा बींजा ग्राम पंचायत के अंतर्गत है।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Gajnai Village Population - Sojat - Pali, Rajasthan". www.census2011.co.in. अभिगमन तिथि 2022-07-13.