(ठेठी भाषा )बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिलें के (जजुआर पूर्वी)के 14+ से अधिक गाँवों मे बोली जाती हैं। जैसें =(बकौरी,चैनपुर,आँनगोआँ,माधोपुर शाहपुर,बठोंल,चकौती,कछुआँ, मलिकपुर,रतनपुर,बेदौली,मकियाँ,जजुआरा,पहसौल ईत्यादि। में बोली और समझी जाती हैं। और यह भाषा (ठेठी) बिहार के जिलें मुजफ्फरपुर तथा दरभंगा तक कें कुछ जगहों बोली जाती हैं। यह भाषा (ठेठी) यहीं तक सिमित नहीं बलकि बिहार के और कईं जिलों मे बोली जाती है।