वीभत्स फ़िल्म
(डरावना से अनुप्रेषित)
वीभत्स फ़िल्म (अंग्रेजी:Horror film) एक फ़िल्मी विधा है जो दर्शकों की मौलिक आशंका के साथ खेलते हुए दर्शकों के लिए नकारात्मक भावनात्मक प्रतिक्रिया को प्रकाश में लाकर डर का महौल तैयार किया जाता है। वीभत्स फ़िल्मों में सामान्यतः वो दृश्य प्रदर्शित किए जाते जाते हैं जिससे फ़िल्म शुरूआत से ही डरावनी दीखने लगे, जिसमें भयानक और पराप्राकृतिक दृश्य लगातार दीखये जाते हैं। अतः यह स्वैरकल्पना, पराप्राकृतिक, रहस्यमय विधाओं का अतिछादन होता है।[1]
ये भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "हॉरर फिल्म्स – पार्ट I". फिल्मसाईट.ओआरजी. मूल से 5 जुलाई 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 अप्रैल 2012.
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- सर्वाधिक लोकप्रिय वीभत्स फीचर फिल्मों।
- वीभत्स फिल्म ग्रंथ सूची (यूसी बर्कले के माध्यम से)।
- वीभत्स फ़िल्म समाचार हॉरर वेयरहाउस।
- प्रेम वीभत्स फ़िल्म रिव्यू।