डांस डांस (1987 फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

फ़िल्म "'डांस-डांस"' (अंग्रेजी ; Dance-Dance ) वर्ष 1987 की रिलीज निर्देशक एवं निर्माता बब्बर सुभाष की संगीतमय-ड्रामा आधारित हिंदी भाषा की फ़िल्म है। फ़िल्म की मुख्य भूमिकाओं में मिथुन चक्रवर्ती, स्मिता पाटिल तथा मंदाकिनी ने अदायगी की है तो सह-अभिनय में अमरीश पुरी, शक्ति कपूर एवं ओम पुरी सम्मिलित है। फ़िल्म की कहानी दो भाई-बहन की सफलता पाने की कोशिश और उसके एक नामी गायक बनने के सपने के बारे में है। फ़िल्म के अधिकांश दृश्य एवं कहानी अमेरिकी फ़िल्म निर्देशक सिडनी पाॅइटिर की फार्स्ट फाॅरवर्ड से प्रेरित बताई जाती है।

डांस डांस
चित्र:डांस डांस.jpg
डांस डांस का पोस्टर
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती,
स्मिता पाटिल,
अमरीश पुरी
छायाकार रधु कर्माकर
प्रदर्शन तिथि
1987
देश भारत
भाषा हिन्दी

संक्षेप संपादित करें

चरित्र संपादित करें

मुख्य कलाकार संपादित करें

दल संपादित करें

संगीत संपादित करें

सभी गीत अंजान द्वारा लिखित; सारा संगीत बप्पी लाहिड़ी द्वारा रचित।

क्र॰शीर्षकगायकअवधि
1."आप के सामने पहली बार"अलीशा चिनॉय 
2."ज़िन्दगी मेरी डांस"अलीशा चिनॉय, विजय बेनेडिक्ट 
3."जूबी जूबी"अलीशा चिनॉय 
4."डांस डांस"अलीशा चिनॉय, विजय बेनेडिक्ट 
5."डांस विद पा पा"विजय बेनेडिक्ट 
6."दिल मेरा तोड़ो न"अलीशा चिनॉय 
7."यार मेर खो गया"अलीशा चिनॉय 
8."रोमियो"अलीशा चिनॉय, विजय बेनेडिक्ट 
9."सूपर डांसर"अलीशा चिनॉय, बप्पी लाहिड़ी 
10."हलवा वाला आ गया"आशा भोंसले 

रोचक तथ्य संपादित करें

परिणाम संपादित करें

बौक्स ऑफिस संपादित करें

समीक्षाएँ संपादित करें

नामांकन और पुरस्कार संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें