डीडवाना कुचामन ज़िला

भारत के राजस्थान में जिला

डीडवाना कुचामन जिले का निर्माण नागौर जिले से अलग करके किया गया। इसकी स्थापना 7 अगस्त 2023 को हुई। इसके पड़ोसी जिले नागौर, चुरु, सीकर, जयपुर ग्रामीण, व अजमेर हैं।

इसमें कुल 8 तहसील मुख्यालय हैं,

डीडवाना, मौलासर, छोटी खाटू, लाडनूं, परबतसर, मकराना, नावां शहर, कुचामन सिटी।

इस जिले में सबसे ज्यादा खारे पानी की झीलें हैं

डीडवाना को शेखावाटी का तोरणद्वार व मारवाड़ का सिंहद्वार के नाम से जाना जाता हैं।

मकराना में संगमरमर, नावां में नमक आधारित उद्योग धंधे कार्यरत हैं।