द्विजेन्द्र कुमार रायचौधुरी (जन्म : 1, 1933) ओहियो स्टेट विश्वविद्यालय के प्रतिष्‍ठित आचार्य (professor emeritus) हैं। श्री रायचौधुरी एवं उनके शिष्य आर एम विल्सन ने मिलकर १९६८ में किर्कमैन स्कूली छात्रा समस्या (Kirkman's schoolgirl problem) का हल प्रस्तुत किया था।[1]

डी के रायचौधुरी
जन्म 1933
क्षेत्र Combinatorics
संस्थान Ohio State University
शिक्षा University of Calcutta
University of North Carolina at Chapel Hill
डॉक्टरी सलाहकार Raj Chandra Bose
प्रसिद्धि BCH code
Kirkman's schoolgirl problem
उल्लेखनीय सम्मान Euler Medal (1999)

डी के रायचौधुरी ने कोलकाता विश्वविद्यालय से १९५६ में गणित में एम एस-सी किया तथा उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय से १९५९ में सांयोगिकी (कम्बिनेटोरिक्स) पर पी-एक्ष डी किया।



  1. "CV" (PDF). मूल (PDF) से 30 अगस्त 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 मार्च 2016.