डेटाबेस प्रबन्धन प्रणाली
डेटाबेस प्रबन्धन तन्त्र (database management system (DBMS)) एक सॉफ्टवेयर है जो डेटा के प्रबन्धन एवं उसके दक्षतापूर्वक उपयोग के लिये निर्मित किया जाता है। इसका मुख्या उपयोग डाटा विश्लेषण, रचना, क्वेरी, अद्यतन, डेटाबेस के प्रशासन की अनुमति और डाटा प्राप्त करने के लिए किया जाता है। डेटाबेस में डाटा को इस प्रकार रखा जाता है की उस तक कभी पहुंचा जा सकता है और उसे कभी भी किसी भी अनुप्रयोग के द्वारा खोला भी जा सकता है। एक डेटाबेस विभिन्न डीबीएमएस भर में आम तौर पर पोर्टेबल नहीं होता है, लेकिन विभिन्न डेटाबेस प्रबन्धन तन्त्र में एक से अधिक डेटाबेस के साथ काम करने के लिए एसक्यूएल और ODBC या JDBC जैसे मानकों का उपयोग कर सकते हैं।
प्रकारसंपादित करें
डेटाबेस प्रबन्धन प्रणाली (DBMS) को मुख्या रूप से चार प्रकार में बाँटा गया है।
- Network Database
- Relational Database
- Object-oriented Database
- Hierarchical Database
ER digram ki koj 1976 me Peter ne prastavit kiya h
डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर क्या है[मृत कड़ियाँ]संपादित करें
डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर (Database Administrator) वह व्यक्ति या Company/Organization है, जो कंप्यूटर के उपयोग के लिए डाटा Store करने, सही field में डाटा स्टोर करने, डाटा को Update रखने Unauthorized User से डाटा को Secure रखने तथा End User को आवश्यकतानुसार उपयोग के लिए Data उपलब्ध करने से सम्बंधित Work करता है। डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर का सम्पूर्ण डाटा पर Control होता है। जो डाटा का निर्माण तथा संचालन करता है डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर (DBMS Administrator) कहलाता है।[1]
प्रमुख विशेषताएँसंपादित करें
- DBMS डाटा को संग्रहीत करने की सबसे सुरक्षित प्रणाली है। इसमें डेटाबेस की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी प्रशासक की होती है। प्रशासक ही यह नियंत्रित करता है की डेटाबेस में किस यूजर को कितना क्षेत्र प्रदान करना है।
- डिवाइस में वायरस आ जाने की स्थिति में या किसी कारणवश डिवाइस के फैल हो जाने की स्थिति में डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली के जरिये डाटा की रिकवरी कर उसे पुनः प्राप्त किया जा सकता है।
- DBMS डाटा स्थिरता प्रदान करती है। यह प्रणाली डेटाबेस में एक ही डाटा की बार-बार कॉपी बनाने से रोकती है।
डेटाबेस प्रबन्धन तंत्रों की सूचीसंपादित करें
इन्हें भी देखेंसंपादित करें
- Object-relational database (ORDBMS)
- Real time database
- Relational model (RDBMS model)
- Relational database management system (RDBMS)
- Comparison of relational database management systems
- SQL is a language for database management
बाहरी कड़ियाँसंपादित करें
- DBMS किसे कहते हैं (झकास)
- MySQL का ट्यूटोरिअल (अंग्रेजी में)
- DB2 Tutorial
- The origins of the data base concept, early DBMS systems including IDS and IMS, the Data Base Task Group, and the hierarchical, network and relational data models are discussed in Thomas Haigh, "'A Veritable Bucket of Facts:' Origins of the Data Base Management System," ACM SIGMOD Record 35:2 (June 2006).
- How Database Systems Share Storage[मृत कड़ियाँ]
- ↑ http://http Archived 25 मई 2008 at the वेबैक मशीन.://www.technicalmiki.in/dbms-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-in-hindi/[मृत कड़ियाँ]