डोंगा भारतीय खाना बनाने में इस्तेमाल होनेवाला बर्तन है। असल में ये सीधे आंच पर चढ़ाने का बर्तन नहीं है। इसमें तैयारी के लिए व्यंजन की सामग्री को मिलाने इत्यादि का काम, साथ ही रखने का काम किया जाता है। इसमें खाने के व्यंजन परोसने का काम भी होता है। यह धातु, प्लास्टिक, काँच इत्यादि का हो सकता है।

स्टील का डोंगा
चीनी मिट्टी का डोंगा
बोन चाइना का सुंदर डोंगा
काँच का डोंगा
मिट्टी का डोंगा


इन्हें भी देखें

संपादित करें