डोम्बिवली रेलवे स्टेशन

महाराष्ट्र में स्थित रेलवे स्टेशन, भारत
(डोंबिवली रेलवे स्टेशन से अनुप्रेषित)

डोम्बिवली मुंबई उपनगरीय रेलवे नेटवर्क की सेंट्रल लाइन पर सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है। इसमें 5 प्लेटफार्म और 7 ट्रैक शामिल हैं। फास्ट और स्लो दोनों ट्रेनें यहां रुकती हैं। अप्रैल-जुलाई 2013 के बीच टिकट बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि डोम्बिवली में टिकट खरीदने वाले यात्रियों की औसत संख्या 2.18 लाख थी।[1]

  1. "Most tickets on CR sold at Dombivli, Thane a close second" (अंग्रेज़ी में). Times of India. 30 August 2013. अभिगमन तिथि 20 May 2021.