डोमेन नेम रजिस्ट्री (domain name registry) इंटरनेट के डोमेन नाम प्रणाली (डीएनएस) के शीर्ष स्तर के डोमेन में सम्बंधित पंजीकरण सूचनाओं और डोमेन नामों का डेटाबेस है जिससे डोमेन नाम की प्रबन्धकीय अनुमतियाँ अन्य स्थानों से प्राप्त होती हैं। अधिकतर रजिस्ट्री डीएनएस के शीर्ष स्तर अथवा दूसरे स्तर से संचालित होती हैं।

रजिस्ट्री संचालक (registry operator) अथवा नेटवर्क सूचना केन्द्र (एनआईसी) डोमेन का पूरा प्रबन्धकीय डाटा रखता है और एक ज़ोन फ़ाइल निर्मित करता है जिसमें सभी डोमेन के लिए नेम सर्वर के एड्रेस समाहित होते हैं।[1]

  1. "Welcome Registry Operators - ICANN". www.icann.org. अभिगमन तिथि 2023-03-17.