तांदुलवाडी किला
तांदुलवाडी किला तांदुलवाडी गाव में स्थित है। यह बहोत पुराना किला है। वसई का किला लेने से पहले श्री. चिमाजी अप्पा ने यह किला हासिल किया था।
आज यह किला एक ट्रेकींग एवंम टूरिस्ट डेस्टीनेशन बन चुका है। यहाँ हर साल तकरीबन 25000 टूुरिस्ट आहे है।
इस किले के बारे में स्थानिकोने एक वेबसाईट भी बनाई है। उसकी लिंक https://www.tandulwadifort.com यह है। लेकिन अभी यह वेबसाईट मराठी भाषा में संपादित है।