ताराबाई मोदक
जीवनी-ताराबाई मोदक का जन्म 19 अप्रैल 1892 में मुंबई में हुआ था। ताराबाई मोदक शिक्षा को बहुत महत्व देती थी ताराबाई मोदक जी सन 1914 में मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की उन्होंने राजकोट में एक महिला कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया। उनका विवाह अमरावती के एक वकील श्री मोदी जी से हुआ था बाद में सन 1921 में उनका तलाक हो गया पूर्व शिक्षा में उनके काम के लिए उन्हें 1962 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया मोदक की शिष्य थी अनुताई वाघ वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्य भी थी।