तारिक़ फ़तह

पाकिस्तानी पत्रकार एवं लेखक
(तारेक फतह से अनुप्रेषित)

तारिक़ फ़तह (पंजाबी: طارق فتح (शाहमुखी), (जन्म:20 नवम्बर, 1949 - म्रत्यु:24 अप्रैल, 2023), पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक,[1] प्रसारक एवं सेक्युलर उदारवादी कार्यकर्ता थे।[2] उन्होंनेचेजिंग अ मिराज : द ट्रैजिक इल्लुझ़न ऑफ़ ऐन इस्लामिक स्टेट (Chasing a Mirage: The Tragic Illusion of an Islamic State) पुस्तक लिखी थी ।

तारिक़ फ़तह

तारिक़ फ़तह
जन्म 20 नवम्बर 1949
कराची, सिंध, पाकिस्तान
मौत 24 अप्रैल 2023(2023-04-24) (उम्र 73)
राष्ट्रीयता कनाडाई
जाति पंजाबी
पेशा राजनैतिक कार्यकर्ता, लेखक, प्रसारक (broadcaster)
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

तारिक़ फ़तह इस्लामी अतिवाद के ख़िलाफ़ बोलने और एक उदारवादी इस्लाम के पक्ष को बढ़ावा देने के लिये प्रसिद्ध थे।[3] तारिक़ फ़तह दक्षिण एशिया और विशेष रूप से कट्टरपंथी भारतीय और पाकिस्तानी मुसलमानों की अलगाववादी संस्कृति के विरुद्ध भी बोलते थे,[4] तथा वे समलैंगिक व्यक्तियों के समान अधिकारों और हितों के भी पक्षधर थे। साथ ही वे बलोचिस्तान में मानवाधिकार के हनन और पाकिस्तान द्वारा बलोचिस्तान में किये जा रहे ज़्यादतियों के विषय पर भी बोलते और लिखते थे और 'आज़ाद बलोचिस्तान' के पक्षधर के रूप में भी जाने जाते थे। उन्होंने कनाडाई मुस्लिम कांग्रेस की स्थापना की और वे इस्लाम के उदारवादी और प्रगतिशील रूप के समर्थक थे। वे ज़ी न्यूज़ के फ़तह का फ़तवा कार्यक्रम में इस्लाम पर लगातार अपना नजरिया पेश करते आ रहे थे।[5][6]

पाकिस्तानी व्यवस्थापिका, इस्लामिक कट्टरपंथ, इस्लामिक इतिहास एवं कुछ परंपराओं के विषय में बोलने के कारण उनके विचार अक्सर बहस और विवाद का मुद्दा बने रहते थे ।

आरंभिक जीवन संपादित करें

उनका जन्म कराची में हुआ था लेकिन वे पंजाबी मूल के थे।[7] उन्होंने कराची विश्वविद्यालय से जीव-रसायन (बायोकेमिस्ट्री) में शिक्षा प्राप्त की थी। कनाडा में अपना घर बसाने से पहले उनका परिवार साउदी अरब में कुछ साल रहा था।

विचार संपादित करें

पाकिस्तान पर संपादित करें

उनका दृढ मत था कि पाकिस्तान विश्व में आतंकवाद का प्रायोजक है।[8]

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "FATAH: How my cancer saved my life". मूल से 29 दिसंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 दिसंबर 2017.
  2. "Tarek Fatah: पाकिस्तानी मूल के मशहूर लेखक तारिक फतेह का 73 की उम्र में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे". News18 हिंदी. 2023-04-24. अभिगमन तिथि 2023-04-24.
  3. "मुझसे भारत के मुसलमान नहीं मौलवी चिढ़ते हैं: तारेक़ फतह". मूल से 25 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 फ़रवरी 2017.
  4. "Islamic world hypocritical about Rohingya Muslims". मूल से 7 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 सितंबर 2017.
  5. "विवादों के क़िले फ़तह करने वाले तारेक़". मूल से 25 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 फ़रवरी 2017.
  6. "देवबंद से तारिक फतेह को बहस की चुनौती". मूल से 19 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 फ़रवरी 2017.
  7. "Who is Tarek Fatah?". मूल से 21 सितंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 सितंबर 2016.
  8. "पाकिस्तान प्रायोजित कर रहा है विश्व का आतंकवाद : तारेक फतेह". मूल से 21 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 दिसंबर 2016.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें