ताल (Tal) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के रतलाम ज़िले में स्थित एक नगर है।[1][2]

ताल
Tal
ताल is located in मध्य प्रदेश
ताल
ताल
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 23°43′N 75°23′E / 23.72°N 75.38°E / 23.72; 75.38निर्देशांक: 23°43′N 75°23′E / 23.72°N 75.38°E / 23.72; 75.38
देश भारत
प्रान्तमध्य प्रदेश
ज़िलारतलाम ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल14,913
भाषाएँ
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)

स्थापना व नामोत्पत्ति

संपादित करें

ताल की स्थापना सन् 1243 में राजा तरिया भील ने करी थी। मान्यता है कि यहाँ एक बड़ा ताल (जलाशय) हुआ करता था और उसी को भरकर नगर बसाया गया, जिस से इसका नाम पड़ा।

इन्हें भी देखें

संपादित करें