तीस्ता सेटलवाड़

भारतीय कार्यकर्ता

तीस्ता सेटलवाड (जन्म : 1962)[1] मानवाधिकार कार्यकर्ता, समाजिक कार्यकर्ता तथा पत्रकार है। वे Citizens for Justice and Peace (न्याय एवं शान्ति के लिए नागरिक) अथवा सीजेपी नामक संगठन की सचिव हैं, यह संगठन 2002 में गुजरात में सांप्रदायिक दंगे के पीड़ितों के लिए न्याय लड़ने के लिए स्थापित किया गया था। सीजेपी एक सह-याचिकाकर्ता है जो नरेंद्र मोदी और 62 अन्य सरकारी अधिकारियों के 2002 के गुजरात दंगों में उनकी आरोपित सहभागिता के लिए आपराधिक वाद (मुकदमा) की माँग कर रही है।[2][3][4]

तीस्ता सेटलवाड़

2015 में तीस्ता सेटलवाड
जन्म 9 फ़रवरी 1962 (1962-02-09) (आयु 62)
मुम्बई, महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा नागरिक अधिकार कार्यकर्ता एवं पत्रकार
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

तब से उन 62 में से चार आरोपियों के नाम आरोप पत्र (चार्जशीट) में प्रविष्ट (दाखिल) हुए है, जिनमें से सभी को न्यायालय द्वारा दोषमुक्त किया जा चुका है।[5][6]

व्यक्तिगत जीवन संपादित करें

सेटलवाड़ का जन्म को 1962 में एक गुजराती हिन्दू परिवार में हुआ था। उनके पिता मुंबई के प्रसिद्ध वकील अतुल सेटलवाड़ हैं और उनकी माँ सीता सेटलवाड़ हैं। उनके दादा एम सी सेटलवाड़, भारत के सबसे पहले अटर्नी जनरल थे।[7][8] तीस्ता की शादी सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार जावेद आनंद से हुई और उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी टमारा और एक बेटा जिब्रान।[9]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Teesta Setalvad". Human Rights office of the city of Nuremberg. मूल से 17 मई 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 अगस्त 2017.
  2. us, About. "About us". Citizens for Justice and Peace. मूल से 18 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 अगस्त 2017.
  3. Dutta, Bhaskar (2009). New and enduring themes in development economic. World Scientific Publishing. पृ॰ 149. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-9812839411.
  4. ""Zakia Jafri-CJP Special Leave Petition"" (PDF). मूल (PDF) से 21 सितंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 अगस्त 2017.
  5. ""SIT Closure Report"" (PDF). मूल (PDF) से 25 अगस्त 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 अगस्त 2017.
  6. "संग्रहीत प्रति". मूल से 21 मई 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 अगस्त 2017.
  7. "Nürnberger Menschenrechtspreisträger 2003" (जर्मन में). मूल से 8 March 2012 को पुरालेखित.
  8. "India THE NEXT DECADE". मूल से 25 जून 2007 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 अगस्त 2017.
  9. "Nuremberg Speech". मूल से 5 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 अगस्त 2017.