तुंगा नदी

भारत में नदी

तुंगा नदी (कन्नड़ : ತುಂಗ ನದಿ) (वैकल्पिक रूप से वर्तनी थुंगा) [[कर्नाटक] राज्य, दक्षिण भारत की एक नदी है। इस नदी का जन्म गंगामूला नाम की जगह पर स्थित पहारी वराहा पर्वत के पश्चिमी घाटों पर होता है। यहाँ से ये नदी दो जिलों से होकर गुजरती है और इन दो जिलों का नाम कर्नाटक-चिकमगलूर जिला और शिमोगा जिला हैं। यह 147 की. मी. लम्बी है और कूडली में भद्रा नदी में जाकर मिल जाती है। इस जगह के बाद इस नदी को संयुक्त नाम तुंगभद्रा दिया जाता है। तुंगभद्रा पूर्व की तरफ बहती है और आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी में मिल जाती है।

Tunga
ತುಂಗ ನದಿ
River Tunga near Chibbalagudde, Thirthahalli
देश  भारत
राज्य कर्नाटक
स्रोत Gangamoola
 - स्थान चिकमगलूर ज़िला, कर्नाटक, भारत
मुहाना Tungabhadra River
 - स्थान Koodli, Bhadravati, Karnataka, India
लंबाई 147 कि.मी. (91 मील) approx.

यह नदी अपने पानी की मिठास के लिए जानी जाती है और इसके पानी को पूरे विश्व में सबसे मीठा पानी माना जाता है। एक विस्वास है की "थुंगा पाना गंगा स्नान" जिसका मतलब है की हमे पहले तुंगा नदी का पानी पीना चाहिए और फिर गंगा नदी में स्नान करना चाहिए।

गजनुर में इस नदी के आर-पार एक बाँध बनाया गया है और होसपेट में तुंगभद्रा के आर-पार एक बड़ा बाँध बनाया गया है।

धार्मिक केन्द्रों संपादित करें

शृंगेरी, तुंगा के घाटों पर कई सारे मन्दिर हैं जिनमे शरद मंदिर और विद्याशंकर मन्दिर सबसे महत्वपूर्ण हैं।

गैलरी संपादित करें