तुगलकाबाद शहर की स्थापना गयासुद्दीन तुगलक ने की . तुग़लक़ाबाद का क़िला, दिल्ली के सात शहरों में से तीसरा शहर है। इसके अवशेष प्रसिद्ध कुतुब मीनार से 8 कि॰मी॰ पूर्व में स्थित हैं। इसके पास ही घियास उद दीन तुगलक का मकबरा भि बना हुआ है, जो लाल बलुआ पत्थर का बना है।

तुग़लक़ाबाद
दिल्ली, भारत
तुग़लक़ाबाद दुर्ग
प्रकारकिला, मोर्चाबंदित एवं कवचित सेना मुख्यालय
स्थल जानकारी
नियंत्रकभारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, भारत सरकार
स्थल इतिहास
निर्मित1321-1325
सामग्रीशिलाख्ण्ड

इस दुर्ग के दक्षिण में ही आदिलाबाद का किला भी बना हुआ है, जिसे गयासुद्दीन तुग़लक़ के पुत्र एवं उत्तराधिकारी मुहम्मद बिन तुगलक ने बनवाया था।

तुगलकाबाद दुर्ग की एक पेंटिंग तुगलकाबाद दुर्ग की एक पेंटिंग

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी कड़ियां संपादित करें