तुम्हारे लिये (1978 फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

तुम्हारे लिये (अंग्रेजी: For Your Sake) 1978 में बासु चटर्जी द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म जिसमे संजीव कुमार, विद्या सिन्हाअशोक कुमार ने प्रमुख पात्र निभाए है|

तुम्हारे लिये
चित्र:तुम्हारे लिये.jpg
तुम्हारे लिये का पोस्टर
निर्देशक बासु चटर्जी
अभिनेता संजीव कुमार,
विद्या सिन्हा,
अशोक कुमार
छायाकार के के महाजन
संगीतकार जयदेव वर्मा
प्रदर्शन तिथि
1978 (1978)
देश भारत
भाषा हिन्दी

संक्षेप संपादित करें

गौरी (विद्या सिन्हा) और प्रकाश (संजीव कुमार) में प्रेम है और उनके अंतरंग संबंध बन जाते हैं| प्रकाश का परिवार चाहता है कि वह रेणुका (नीलम मेहरा) से विवाह करे| उधर गौरी गर्भवती होकर बीमार पड़ती है और अस्पताल में भर्ती की जाती है| इस पर गौरी व प्रकाश के पिछले जन्म का रहस्य खुलता है जिसमे वे गौरी व गंगाधर उपाध्याय थे जबकि रेणुका कलावती थी| उस जन्म में भी गौरी गर्भवती होकर बीमार हुई और कलावती के हस्तक्षेप से मर गई| इसके बाद गौरी की कोख में पलता बच्चा भी मर गया जिस कारण गंगाधर की मृत्यु हो गई| इस जन्म में भी प्रकाश के जीवन के लिए गौरी और रेणुका में किसी एक को अपना बलिदान देना है| गर्भवती होने के कारण, पिछली जन्म की तरह, गौरी बलिदान नहीं दे सकती| इधर रेणुका गौरी को मार प्रकाश को पाना चाहती है| तीनों में किसे अपना बलिदान देना पड़ता है, यह आगे की कहानी में बताया गया है|

चरित्र संपादित करें

मुख्य कलाकार संपादित करें

दल संपादित करें

संगीत संपादित करें

गीत गायक समय टिप्पणी
"तुम्हें देखती हूँ तो" लता मंगेशकर 5:40 लोकप्रिय गीत
"मेरे हाथोंमें लागे तो रंग" आशा भोसले 4:25
"बोले राधा श्यामदिवानी" लता मंगेशकर 5:25
"मोरे तरस तरसगए नैना" उषा मंगेशकर 3:55
"बांसुरिया मन हर लेगई" आशा भोसले 4:15

रोचक तथ्य संपादित करें

परिणाम संपादित करें

बौक्स ऑफिस संपादित करें

समीक्षाएँ संपादित करें

तुम्हारे लिए एक खुबसुरत मूवी हैं पुनर्जन्म की प्रेम कहानी को एक मंदिर से जोड़कर खूबसूरती से प्रस्तुत किया है संजीव कुमार ने दोनों ही रोल मे खुबसुरत अभिनय किया है..गाने फिल्म की कहानी के अनुरूप मे अच्छे बन पडे है... रेटिंग 3•5

नामांकन और पुरस्कार संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें