तुम देना साथ मेरा (दूरदर्शन)

तुम देना साथ मेरा भारतीय हिन्दी धारावाहिक है। जिसका प्रसारण दूरदर्शन पर 23 नवम्बर 2009 से शुरू हुआ। इसका निर्माण राहुल भट्ट ने किया है।[1][2][3]

तुम देना साथ मेरा
शैलीनाटक
लेखकराहुल भट्ट और संजीव कौल
निर्देशकराहुल भट्ट
रचनात्मक निर्देशकअजय जाधव
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
सीजन की सं.1
उत्पादन
संपादकसुमित शाह
कैमरा स्थापनबहु-कैमरा
प्रसारण अवधि24 मिनट लगभग
मूल प्रसारण
नेटवर्कदूरदर्शन
प्रसारण23 नवम्बर 2009

यह कहानी एक अंधी लड़की सिमरन की है, जिसे एक मुक लड़के समरजीत से प्यार हो जाता है।

  • पिकू शर्मा - सिमरन
  • अमित - समरजीत
  • गजेन्द्र चौहान - गुरनाम सिंह
  • राजीव वर्मा
  • हेमंत चड्डा - लख्विंदर सिंह
  • सुप्रिया कार्णिक
  • अनुराधा राव
  1. "DD to launch series on special people". ADgully. 7 November 2009. मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 सितंबर 2015.
  2. "DD to telecast series on differently challenged people". Prasar Bharti. 2009. मूल से 15 अगस्त 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 सितंबर 2015.
  3. "Tum Dena Saath Mera on DD National". Indiantelevision.com. 6 November 2009. मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 सितंबर 2015.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें