तुम बिन 2

2016 अनुभव सिन्हा की फिल्म
(तुम बिन II से अनुप्रेषित)

तुम बिन 2 2016 में बनी भारतीय हिन्दी फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। इसका निर्माण सिन्हा और भूषण कुमार ने टी-सीरीज के बैनर तले किया है। ये 2001 की "तुम बिन" फिल्म शृंखला की अगली फिल्म है। जिसे सिनेमाघरों में 18 नवम्बर 2016 से दिखाया गया।

तुम बिन 2
निर्देशक अनुभव सिन्हा
लेखक अनुभव सिन्हा
निर्माता
अभिनेता
छायाकार इवान मूलिगन
संपादक फारूक़ हुंडेका
संगीतकार अंकित तिवारी और निखिल-विनय
निर्माण
कंपनियां
टी-सीरीज,
बनारस मीडियावर्क्स
वितरक टी-सीरीज
प्रदर्शन तिथियाँ
  • 18 नवम्बर 2016 (2016-11-18)
लम्बाई
147 मिनट
देश भारत
भाषा हिन्दी
लागत 12 करोड़[1]
कुल कारोबार अनुमानित 6.20 करोड़[2]

इस फिल्म के निर्माण की आधिकारिक घोषणा मार्च 2016 में की गई और फोटोग्राफी अप्रैल 2016 से शुरू हुई। इस फिल्म का ज़्यादातर हिस्सा स्कॉटलैंड में शूट हुआ है।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें