तुरन्त नाथ मंदिर नाहिल
शाहजहांपुर जनपद के पुवायां तहसील में स्थित नगर नाहिल अपने भव्य इतिहास और मंदिरों के लिए सुप्रसिद्ध है।[1]
नाहिल के उत्तर पश्चिम दिशा में भगवान महादेव का पांडव कालीन एक विग्रह मौजूद है जो कि आम जनमानस में बाबा तुरंत नाथ धाम नाहिल के नाम से सुप्रसिद्ध है।
बाबा तुरंत नाथ बहुत जल्द भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं।
मान्यता है कि भगवान शिव और माता पार्वती भ्रमण के दौरान जब भूलोक पर आए तो उन्होंने एक रात्रि के लिए यहां विश्राम किया था।
भक्तों की मनोकामनाएं बहुत जल्द पूर्ण होने के कारण इस स्थान को बाबा तुरंत नाथ के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि एक बार भगवान शिव और माता पार्वती संसार भ्रमण पर निकले तब उन्होंने इसी स्थान पर रात्रि विश्राम किया था। उसके बाद से ही यहां पर यह विग्रह मौजूद हैं। स्थान की प्राचीनता की बात करें तो क्षेत्र में कोई भी ऐसा व्यक्ति नही है जो स्थान पर मंदिर की स्थापना के बारे में बता सके। नाहिल गांव में सबसे वयोवृद्ध नागरिक भी मंदिर की स्थापना के बारे में कुछ नहीं जानते। मंदिर पर मान्यताएं बहुत जल्द पूर्ण होने के कारण यहां दूर दूर से लोग आकर धार्मिक आयोजन करते रहते हैं।।
वर्तमान में बाबा तुरंत नाथ मंदिर नाहिल की व्यवस्था के लिए एक समिति का गठन किया गया है।।
यह सूचना श्याम गांधी मिश्र द्वारा दी गई।