तुरफ़ान द्रोणी
(तुरफान द्रोणी से अनुप्रेषित)
तुरफ़ान द्रोणी (अंग्रेज़ी: Turfan Depression) या तुरपान द्रोणी (उईग़ुर: تۇرپان ئويمانلىغى, तुरपान ओयमानलीक़ी; अंग्रेज़ी: Turpan Depression) चीन द्वारा नियंत्रित मध्य एशिया के शिनजियांग क्षेत्र में स्थित ज़मीन में एक भ्रंश (फ़ॉल्ट) के कारण बनी एक द्रोणी है। मृत सागर और जिबूती की असल झील के बाद तुरफ़ान द्रोणी में स्थित अयदिंग झील (ئايدىڭكۆل, Lake Ayding) पृथ्वी का तीसरा सब से निचला ज़मीनी क्षेत्र है।[1] यह सूखी झील समुद्र ताल से १५४ मीटर नीचे स्थित है (यानि इसकी ऊँचाई -१५४ मीटर है)। कुछ मापों के हिसाब से यह चीन का सबसे गरम और शुष्क इलाक़ा भी है।[2] तुरफ़ान द्रोणी तुरफ़ान शहर के इर्द-गिर्द और उस से दक्षिण में विस्तृत है।
इन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ NASA - Bogda Mountains Archived 2012-10-10 at the वेबैक मशीन, www.nasa.gov, Accessed 2009-10-09
- ↑ If you can stand the heat, then the Turpan Basin is the place to be Archived 2010-04-07 at the वेबैक मशीन, Shanghai Daily