तुलसी कुमार

भारतीय संगीतकार एवं संगीत निर्माता

तुलसी कुमार बॉलीवुड फ़िल्मों में भारतीय पार्श्वगायिका हैं।[1] यह टी-सीरीज़ के मालिक गुलशन कुमार की बेटी हैं और इन्हॉने हाल ही में आशिकी २ के लिए दो गीत गाए हैं और इन्होंने गुरु रंधावा के साथ रात कमाल है गाना भी गाया है। उनका कहना है कि इन गीतों के लिये आवाज़ देना उनके लिये भावुक था क्योंकि आशिकी से उनके पिता जुड़े थे। उन्होंने यह भी कहा की गायकी में उन्हें प्यार-मोहब्बत के गीत पसन्द हैं। इनकी आवाज बहुत ही मधुर है। आशिकी 2 में इन्होंने अपनी आवाज दी। उसके बाद ये बहुत ही प्रसिद्ध हुई।[2]

तुलसी कुमार
पृष्ठभूमि
विधायेंपार्श्वगायक
सक्रियता वर्ष2006-वर्तमान
  1. "In father's footsteps". द हिन्दू. मूल से 6 जून 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 जुलाई 2013.
  2. "Tulsi Kumar's emotional connect with Ashiqui 2". द टाईम्स ऑफ़ इंडिया. मूल से 31 जुलाई 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 जुलाई 2013.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें

she has sung a gadwali song ta chhuma ta chhuma chhum with jubin nautiyal.