तुषार अरोठे

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी

तुषार बालचन्द्र अरोठे (जन्म 17 सितम्बर 1966) एक पूर्व भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो 1985/86 से लेकर 2003/04 के मध्य बड़ौदा क्रिकेट टीम के लिये खेलें। वह पहले ऐसे तथा अबतक दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो बड़ौदा के लिये 100 से अधिक मैचों में खेलें।[1][2]

तुषार अरोठे
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम तुषार बालचन्द्र अरोठे
जन्म 17 सितम्बर 1966 (1966-09-17) (आयु 58)
बड़ौदा, गुजरात, भारत
बल्लेबाजी की शैली बायें हाथ से
गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से ऑफ़ ब्रेक
भूमिका हरफनमौला
घरेलू टीम की जानकारी
वर्षटीम
1985/86–2003/04 बड़ौदा
कैरियर के आँकड़े
प्रतियोगिता प्रथम श्रेणी लिस्ट ए
मैच 114 51
रन बनाये 6,105 1,037
औसत बल्लेबाजी 37.22 28.02
शतक/अर्धशतक 13/31 0/5
उच्च स्कोर 171 87
गेंदे की 13,720 1,870
विकेट 225 30
औसत गेंदबाजी 30.09 47.83
एक पारी में ५ विकेट 11 0
मैच में १० विकेट 2 n/a
श्रेष्ठ गेंदबाजी 6/53 4/37
कैच/स्टम्प 71/– 20/–
स्रोत : ईएसपीएनक्रिकइन्फो, 1 जनवरी 2016
  1. "Ex-Ranji all-rounder Tushar Arothe, two others quit BCA". Times of India. मूल से 1 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 January 2016.
  2. "Most Appearances for Baroda". CricketArchive. मूल से 1 दिसंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 January 2016.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें