तूमैन (Tumen) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के अशोक नगर ज़िले का एक ऐतिहासिक गाँव है। यह ज़िले के दक्षिणी भाग में स्थित है।[1][2]

तूमैन
Tumen
तुमैन मानचित्र
तुमैन मानचित्र
तूमैन is located in मध्य प्रदेश
तूमैन
तूमैन
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 24°29′17″N 77°42′43″E / 24.488°N 77.712°E / 24.488; 77.712निर्देशांक: 24°29′17″N 77°42′43″E / 24.488°N 77.712°E / 24.488; 77.712
देश भारत
राज्यमध्य प्रदेश
ज़िलाअशोक नगर ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल3,129
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी, बुंदेली
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)

यह गाँव प्राचीन इतिहास को समेटे हुए है। इस गाँव मे कई प्राचीन स्थल है। यह प्राचीन समय में राजा मोरध्वज की नगरी हुआ करती थी। इन्हीं के पुत्र ताम्रध्वज के समय पर इस नगरी का नाम 'ताम्रपर्णी' पड़ा । ताम्रध्वज के पुत्र तुम्बध्वज के समय इस नगरी का नाम 'तुम्वन' पड़ा । वर्तमान में इसे 'तूमैन' नाम से जाना जाता है। यहां खुदाई में कई प्राचीन सम्पदा के अवशेष प्राप्त होते रहते हैं। तूमैन में गुप्त संवत् 116 (= 435 ईस्वी) का लेख मिला है जो कुमारगुप्त के समय का है। इसमें कुमारगुप्त को शरदकालीन सूर्य की भाँति बताया गया है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें