तू मेरा हीरो एक भारतीय टेलीविजन धारावाहिक है जिसका प्रसारण २२ दिसम्बर २०१४ से १४ नवम्बर २०१५ तक स्टार प्लस पर होता था। [1] पहले धारावाहिक का नाम मेरा निखट्टू रखा गया था, लेकिन चैनल ने अंतिम क्षणों में तू मेरा हीरो करने का फैसला किया। [2]

तू मेरा हीरो
शैली रोमांस
हास्य
सर्जक शशि सुमित प्रोड्क्शनस्
लेखक शशि मित्तल
सीमा मंत्री
रघुवीर शेखावत
निर्देशक सुमित मित्तल
रोहित राज गोयल
निर्माण का देश भारत
मूल भाषा(एं) हिन्दी
सत्र संख्या ०१
प्रकरणों की संख्या २८१
निर्माण
निर्माता शशि मित्तल
सुमित मित्तल
संपादक जय घड़ियाली
स्थल मथुरा
मुंबई
छायांकन सुदेश कोटियान
सुनील विश्वकर्मा
निर्माण कंपनी शशि सुमित प्रोड्क्शनस्
प्रसारण
मूल चैनल स्टार प्लस
छवि प्रारूप 576i SDTV
1080i HDTV
मूल प्रसारण दिसम्बर 22, 2014 (2014-12-22) – नवम्बर 14, 2015 (2015-11-14)
बाह्य सूत्र
आधिकारिक जालस्थल

कथानक संपादित करें

तू मेरा हीरो धारावाहिक एक आलसी लड़के टीटू (प्रियांशु जोरा) और एक खूबसूरत लड़की पंछी (सोनिया बलानी) के आस-पास घूमता रहता है। धारावाहिक मथुरा नगरी में फिल्माया गया है।

पात्र संपादित करें

  • प्रियांशु जोरा – आशीष अगरवाल / टीटू
  • सोनिया बलानी – पंछी आशीष अगरवाल
  • अखिलेन्द्र मिश्रा - गोविंदनारायण अगरवाल
  • अमिता खोपकर - सुरेखा अगरवाल
  • माधुरी संजीव - रेखा अगरवाल
  • पूजा शर्मा - वैशाली अगरवाल
  • मानव वर्मा - केशव अगरवाल
  • अछर भारद्वाज - मुकुन्द अगरवाल

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "नया धारावाहिक "तू मेरा हीरो" लांच". आईबीएन 7 हिन्दी. 5 दिसम्बर 2014. मूल से 13 दिसंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 दिसम्बर 2014.
  2. ""तू मेरा हीरो" टीटू की प्रेम कहानी". वी द पॉवर. 26 नवम्बर 2014. मूल से 13 दिसंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 दिसम्बर 2014.