तेनाली रामा (टीवी धारावाहिक)

तेनाली रामा[1] सब टीवी पर प्रसारित होने वाला एक मनोरंजन धारावाहिक है जो कि प्राचीन कवि व राजा कृष्णदेव राय के दरबारी कवि और मुख्य सलाह कार पंडित तेनाली रामकृष्ण पर आधारित है।[2]

तेनाली रामा
शैलीहास्य
निर्माणकर्तासब क्रियेटिव टीम, कांतिलो प्रोडक्शन
लेखकनीरज व्यास
अभिनीतकृष्ण भारद्वाज
मानव गोहिल
आदित्य रेडिज
सोनिया शर्मा
पंकज बैरी
नेहा चौहान
प्रियंका सिंह

निमिषा वखारिया
प्रियंवदा कान्त
संजय मंगनानी
सोहित सोनी
बरखा बिश्त सेनगुप्ता
अमित पचौरी
जितेंद्र पाठक
सुमित कौल
राजीव भरद्वाज
श्रेया पटेल
अरिया जकारिया
तृषान
अहनाफ खत्री
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
सीजन की सं.1
एपिसोड की सं.804
उत्पादन
निर्माताअभिमन्यु सिंह
उत्पादन स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
कैमरा स्थापनबहु-कैमरा
प्रसारण अवधिलगभग 21 मिनट
उत्पादन कंपनीकांतिलो प्रोडक्शन
मूल प्रसारण
नेटवर्कसब टीवी
प्रसारण11 जुलाई 2017 –
13 नवंबर 2020

‘तेनाली राम’[3] १६वीं शताब्दी में विजयनगर साम्राज्य में महाराज कृष्णदेव राय की सभा में महान कवि व पंडित तेनाली रामकृष्ण (कृष्ण भारद्वाज द्वारा अभिनीत) की कहानी है, जो मुश्किल समस्याओं का हल निकालने के लिये बड़े ही निराले तरीके अपनाते हैं । कृष्णदेवराय धर्म और न्याय पर भरोसा करते हैं। भले ही उन्हें भगवान का डर है, लेकिन जब न्याय करने की बारी आती है या निर्णय लेने का समय आता है वे अत्यंत तार्किक हो जाते हैं । उनमें हास्य की काफी समझ है, लेकिन लोग कई इस स्थिति को समझने में भ्रमित हो जाते हैं कि उन्हें वह हास्य पसंद आयेगा या वो नाराज हो जायेंगे । आचार्य तथाचार्य ताताचार्य  एक पाखंडी व्यक्ति है पर वो दरबार का राजगुरू भी है | राजगुरु ताताचार्य ने समस्त सम्राज्य में पाखंड फैला रखा है । धनी-मनी आचार्य के शिष्य है जो सदैव ताताचार्य की निंदा करते हैं । विजयनगर के महामंत्री तिम्मरसु एक अत्यंत बुद्धिमान व्यक्ति है । ये सदैव पंडित रामकृष्ण का साथ देता है । महारानी चिन्नादेवी व महारानी तिरुमलाम्बा ये महाराज कृष्णदेवराय की दो पत्नियाँ हैं । महारानी तिरुमलाम्बा सदैव अटपटे व्यंजन बनाती है । लक्ष्मी अम्मा पंडित रामकृष्ण की मां है जिन्होंने आजीवन मौन व्रत ले रखा है।शारदा पंडित रामकृष्ण की पत्नी है जो सदैव "उठा लो" बोलती रहती है । शारदा अम्मा के संकेत समझ कर उनका अनुवाद भी कर सकती है । गुंडप्पा पंडित रामकृष्ण का मित्र है पर दूसरे season में यह किरदार नहीं है । ये तुतलाता है और घंटियां इसे अच्छी लगती हैं । वरुणमाला ताताचार्य की पत्नी जो सदैव ताताचार्य को परेशान करने के नए तरीके सुझाती रहतीdeddfff है । बंधु पंडित रामकृष्ण की चोटी है जो बोल सकती है.

अन्यान्य

संपादित करें
  1. "तेनाली रामा टीवी सीरियल की 5 पांच ऐतिहासिक बातें हमे पसंद आयेगी url=http://indiatoday.intoday.in/story/tenali-rama-review-5-things-we-loved-about-this-historic-comedy-lifetv/1/1000352.html". इंडिया टुडे. {{cite news}}: |access-date= requires |url= (help); Missing pipe in: |title= (help); line feed character in |title= at position 64 (help)
  2. "अभिनेत्री प्रियंवदा तेनाली रामा धारावाहिक में रामा में तेनाली रामा की पत्नी". इंडियन एक्सप्रेस. Archived from the original on 11 जुलाई 2017. Retrieved 12 जुलाई 2017.
  3. "सब टीवी लेकर आया है एक लोकप्रिय धारावाहिक". द टाइम्स ऑफ इंडिया. Archived from the original on 15 जुलाई 2017. Retrieved 17 जुलाई 2017.

Next epicodes 715=कोरोना वायरस के वजह से आगे के एपिसोड कब से होगी नही पता