तेरे मेरे सपने (1996 फ़िल्म)

1996 की जॉय ऑगस्टिन की फ़िल्म

तेरे मेरे सपने 1996 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है जिसके निर्माता अमिताभ बच्चन और निर्देशक जॉय ऑगस्टिन है। इस फिल्म में चन्द्रचूढ़ सिंह, अरशद वारसी, प्रिया गिल और सिमरन जैसे अपरिचित कलाकार थे। इनमें से चन्द्रचूढ़, अरशद और प्रिया की ये पहली फ़िल्म है। जारी होने पर फ़िल्म सफल रही थी और इसका संगीत भी मशहूर था।

तेरे मेरे सपने

तेरे मेरे सपने का पोस्टर
निर्देशक जॉय ऑगस्टिन
लेखक रंजीत कपूर (संवाद)
निर्माता अमिताभ बच्चन[1]
अभिनेता चन्द्रचूढ़ सिंह,
सिमरन,
अरशद वारसी,
प्रिया गिल
संगीतकार विजू शाह
प्रदर्शन तिथि
6 दिसम्बर 1996
देश भारत
भाषा हिन्दी

ये कहानी एक ही दिन में जन्म लेने वाले दो बच्चों की है, जिसमें से एक राहुल मेहता (चन्द्रचूढ़ सिंह) का जन्म इंग्लैंड के एक अमीर खानदान में होता है, वहीं बालू (अरशद वारसी) का जन्म मुम्बई के एक मध्यम वर्ग के ब्राह्मण परिवार में होता है। राहुल के माता-पिता की मौत उसके बचपन में ही हो जाती है, और वो अपने दादा शम्भूनाथ मेहता (प्राण) के साथ रहता है। वो अपने माता-पिता की कब्र को देखने के लिए भारत जाना चाहता है, लेकिन उसके दादा उसे जाने नहीं देना चाहते, क्योंकि उसे लगता है कि वो भी अपने माता-पिता की तरह प्यार में पड़ जाएगा।

किसी तरह राहुल भारत आने में सफल रहता है, जहाँ से उसे टैक्सी में बालू मिलता है। राहुल की पहचान से अनजान, बालू अपने जन्मदिन के दिन पैदा हुए दूसरे अमीर बच्चे को लगातार भला-बुरा कहता रहता है। जब राहुल उसे उसकी पहचान बताता है तो वो शर्मिंदा हो जाता है। राहुल वापस उस अमीरी-ग्रस्त दुनिया में वापस नहीं जाना चाहता है, इस कारण वो बालू से एक दुसरे की जगह बदलने की बात कहता है। इस तरह राहुल एक टैक्सी ड्राइवर और बालू एक अमीर इंसान बन जाता है।

राहुल टैक्सी ड्राइवर के रूप में बालू के घर जाता है, जहाँ उसे बालू की बहन पारो (प्रिया गिल) से प्यार हो जाता है। वहीं बालू को भारत में मेहता इंडस्ट्रीज़ को संभालने वाले वीपी माथुर की बेटी पूजा (सिमरन) से प्यार हो जाता है। जब सभी को सच्चाई का पता चलता है तो राहुल के दादा भारत आ जाते हैं, और वहीं माथुर को जब पता चलता है कि उसकी बेटी एक टैक्सी ड्राइवर से शादी करना चाहती है तो माथुर अपने हाथों से मेहता इंडस्ट्रीज़ को दूर जाता देख कर राहुल और उसके दादा को मारने की कोशिश करता है, पर राहुल और बालू मिल कर उसे बचा लेते हैं।

मुख्य कलाकार

संपादित करें

सभी गीत आनंद बख्शी द्वारा लिखित; सारा संगीत विजू शाह द्वारा रचित।

क्र॰शीर्षकगायकअवधि
1."तेरे मेरे सपने"उदित नारायण, विनोद राठोड़, हेमा सरदेसाई4:58
2."कुछ मेरे दिल ने कहा"हरिहरन, साधना सरगम5:16
3."आँख मारे ओ लड़का आँख मारे"कविता कृष्णमूर्ति, कुमार सानु5:13
4."मेरे पिया मैंने जिसे ये दिल दिया"साधना सरगम, उदित नारायण5:29
5."रामा हो रामा बस्ती में हंगामा"उदित नारायण, राकेश पंडित5:27
6."मेरा दिल गया मेरी जाँ गई"उदित नारायण, अलका याज्ञनिक4:52

नामांकन और पुरस्कार

संपादित करें
वर्ष नामित कार्य पुरस्कार परिणाम
1997 विजू शाह फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक पुरस्कार नामित
  1. "मेरे लिए अमिताभ बच्चन भगवान की तरह: अरशद वारसी". नवभारत टाइम्स. 11 अक्टूबर 2017. मूल से 29 सितंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 सितम्बर 2018.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें