तेलंगाना विधान परिषद
तेलंगाना विधान परिषद भारतीय राज्य तेलंगाना के द्विसदनीय विधायिका का ऊपरी सदन है; निचला सदन तेलंगाना विधान सभा है। यह राज्य की राजधानी हैदराबाद में स्थित है और इसके 40 सदस्य हैं। यह आंध्र प्रदेश राज्य से अलग होने के बाद 2 जून 2014 से विधान परिषद अस्तित्व में है।
तेलंगाना मे कुल विधानमंडल के सदस्यों की संख्या 40 है।