त्यागराज पार्क, नई दिल्ली
यह अति सुन्दर उद्यान दक्षिण नई दिल्ली में आई एन ए कालोनी के पूर्व में स्थित है। इस उद्यान दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित एवं अनुरक्षित है।
उद्यान
संपादित करेंइसमें संगीत आधारित भूभाग बने हैं। जिन्हें "सा" पार्क, "नी" पार्क, इत्यादि कहते हैं। इसमें वनस्पति की अनेकों विविधताएं देखने को मिलतीं हैं।