त्योंथर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

त्योंथर विधानसभा क्षेत्र रीवा जिले का एक महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र एवं जनपद है यह मध्य प्रदेश की और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ रीवा जिले का अंतिम छोर है त्योंथर राजनीतिक पुरातत्विक ऐतिहासिक दृष्टि से मध्य प्रदेश एवं रीवा जिले का एक महत्वपूर्ण भाग है यहां पर पुराने समय के अवशेष खुदाई में प्राप्त होते रहे हैं त्योंथर के प्रमुख दर्शनीय स्थल सुहागी पहाड़ स्थित अड़गड़नाथ मंदिर रायपुर सोनौरी स्थित मंडपेश्वर नाथ मंदिर तथा चाक घाट धर्मशाला जहां पर लगातार 68 वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है चाकघाट में स्थित तमस नदी के किनारे बना नेहरू स्मारक महाविद्यालय ,त्योथर का शास स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय आर्यावर्त हायर सेकण्डरी स्कूल कुछ महत्वपुर्ण संस्थान त्योथर की शोभा है तमस बेलन नदियों से त्योहार के अधिकतर भागों में पानी पहुंचता है।वर्तमान में त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के यशस्वी विधायक श्यामलाल द्विवेदी जी यहां के विधायक है।

इन्हें भी देखे

संपादित करें