थियोडोर हर्ज़्ल
थियोडोर हर्ज़्ल (जर्मन: Theodor Herzl, इब्रानी: תאודור הֶרְצֵל; 2 मई 1860 – 3 जुलाई 1904) ऑस्ट्रियाई-हंगरियाई पत्रकार, नाटककार, राजनैतिक कार्यकर्ता तथा लेखक थे। उन्हें आधुनिक राजनीतिक ज़ियोनवाद का जनक माना जाता है। उन्होने 'विश्व ज़ियोनवादी संघ' बनाया तथा यहूदियों के फ़िलिस्तीन आने को प्रोत्साहित किया ताकि यहूदी राज्य का निर्माण किया जा सके।

इन्हें भी देखें
संपादित करेंयह जीवनचरित लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |