थॉमस लॉज (Thomas Lodge) ( 1558 – सितम्बर 1625) एलिजाबेथ प्रथम और जैकोबियन के समय के अंग्रेज़ लेखक थे।

थॉमस लॉज का जनम 1558 ई॰ के लगभग वेस्ट हैम में हुआ। वो लंदन के तात्कालिक मेयर सर थॉमस लॉज और उनकी तीसरी पत्नी एन्ने (1528-1579) के पुत्र थे।[1][2] उनके नाना हेनरी लुड्डिंगटन (1531 में निधन) लंदन में किराने की दुकान चलाते थे।{{efn|Anne Luddington (1528–1579)

  1. Ward 1911, पृ॰ 860.
  2. Halasz 2004.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें