थौंकन्हे नेपाल में छपने वाली नेपालभाषा की एक पत्रिका है। इसका प्रकाशन २१ मई १९५१ को आरम्भ हुआ। हालांकि कोलकाता, भारत से १९२५ में 'बुद्ध धर्म व नॆपाल भाषा' नामक नेपालभाषाई पत्रिका छपनी शुरु हो गई थी, थौंकन्हे नेपाल में प्रकाशित होने वाली पहली नेपालभाषाई पत्रिका मानी जाती है। बीच में यह १९५७ से लेकर १९९२ के लम्बे अरसे के लिये प्रकाशित होनी बंद हो गई थी लेकिन १९९२ में इसकी छपाई फिर से आरम्भ हो गई।[1][2]

थौंकन्हे का मई १९५१ में छपा सर्वप्रथम अंक

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. Malla, Kamal Prakash (ed.) (1967). Nahli Swana. Kathmandu: Chwasa Pasa. Page 180.
  2. Shresta, CB (1956). Katmandu Guide. Coronation Edition. Page 25.