दंतेवाड़ा (Dantewada) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के दन्तेवाड़ा ज़िले में स्थित एक नगर है। यह ज़िले का मुख्यालय भी है।[1][2]

दंतेवाड़ा
Dantewada
{{{type}}}
दंतेवाड़ा is located in छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ में स्थिति
निर्देशांक: 18°54′N 81°21′E / 18.90°N 81.35°E / 18.90; 81.35निर्देशांक: 18°54′N 81°21′E / 18.90°N 81.35°E / 18.90; 81.35
ज़िलादन्तेवाड़ा ज़िला
प्रान्तछत्तीसगढ़
देश भारत
ऊँचाई351 मी (1,152 फीट)
जनसंख्या (2011)
 • कुल13,633
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी, छत्तीसगढ़ी, हल्बी

नामोत्पत्ति संपादित करें

इस शहर एवं जिले का नाम यहाँ की स्थानीय देवी मां दंतेश्वरी के नाम पर पड़ा।

नक्सलवाद संपादित करें

भारत सरकार द्वारा निर्मित सलवा-जुडूम और माओवादियों के बीच लडाई के चलते पिछले वर्ष ३५०से अधिक लोग मारे गए और लगभग ५०००० लोग शिविरों में स्थानांतरित हो गए। सलवा-जुडूम को, जिसका गठन २००५ में हुआ, राज्य सरकार द्वारा "शान्ति मिशन" का नाम दिया गया है। दूसरी ओर माओवादियों का कहना है कि सलवा-जुडूम का निर्माण आदिवासियों से ज़मीन लेकर बड़े गैर-सरकारी निगमों को देने में मदद करने के लिए किया गया है।

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें